योगी ने देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, फिल्म के नायक को गेट पर ही रोक लिया गया

By अजय कुमार | Nov 21, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवम्बर बृहस्पतिवार को गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। लखनऊ के फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया था। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म करने के बाद विक्रांत ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। मुख्यमंत्री योगी के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी भी फिल्म देखने के लिए फिनिक्स प्लासियो मॉल पर पहुंचे पर उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया । उनकी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया जिसके बाद वह पैदल ही निकल गए।

इसे भी पढ़ें: सपा नेता शिवपाल का सरकारी धांधली के बाद भी 6 सीटें जीतने का दावा

15 नवंबर के दिन द साबरमती रिपोर्ट को भारी विवाद के बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। ऐसा माना जा रहा था कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलेगी। ओपनिंग वीकेंड में विक्रांत मैसी की ये मूवी काफी फीकी रही। लेकिन असली खेल तो रविवार के बाद से शुरू हुआ और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक दम से करवट लेते हुए कमाल का कलेक्शन कर के दिखाया है। हाल ही में इसे देश के कई राज्यों में विक्रांत मैसी स्टारर इस मूवी को टैक्स फ्री किया गया है। जिसका अब बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ता दिख रहा है और फिल्म के कलेक्शन अचानक से भारी उछाल आने लगा है। यूपी में भी फिल्म के टैक्स फ्री होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक करने वाली है छंटनी, जा सकती है 500 कर्मचारियों की नौकरी

Tourist Places to Visit in Visakhapatnam: खूबसूरत समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है विशाखापत्तनम

शिवाजी प्रतिमा ढहने का मामला, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी चेतन पाटिल को जमानत

Pakistan news: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी अटैक, यात्री वैन पर हमले में 38 लोगों की मौत