'जो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता, अब वह भी खुद को अयोध्या आने से नहीं रोक पाते'

By अंकित सिंह | Jan 07, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे थे जहां उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को टेबलेट-स्मार्टफोन बांटा। अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन भी किए। इसी कड़ी में आज विपक्षी दलों पर योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त तरीके से प्रहार किया। योगी ने कहा कि जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आज इस नए उत्तर प्रदेश के नई अयोध्या को देखने के लिए वह भी अपने आप को नहीं रोक पा रहे। उन्होंने कहा कि अब विपक्षी नेताओं को भी अयोध्या नजर आने लगी है। जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आज वो लोग भी नई अयोध्या को देखने के लिए अपने को नहीं रोक पा रहे हैं। योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें अराजकता की प्रतीक थीं। पिछली सरकारें विकास नहीं करती थीं, प्रदेश को दंगे की आग में झोकने का काम करती थीं। लोग कहते थे यदि अयोध्या में राम जन्मभूमि का फैसला हो जाए तो खून की नदियां बहेंगी तब मैं कहता था अरे मच्छर भी नहीं मरेगा। लोग कहते थे यदि अयोध्या में राम जन्मभूमि का फैसला हो जाए तो खून की नदियां बहेंगी तब मैं कहता था अरे मच्छर भी नहीं मरेगा। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार का पहला फैसला था, राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेने का। हमारी सरकार का पहला फैसला था अवैध बूचड़खानो को बंद करना। 

 

इसे भी पढ़ें: कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री? चुनावी दंगल में इन चेहरों के बीच नूराकुश्ती


इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को आवास और जमीन दी है। मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदारों, राजकीय विद्यालयों के प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने 64366 हेक्टेयर भूमि को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है और इसमें से कुछ जमीन पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को भी दी गई है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जिन हिंदुओं को निकाला गया था, जो मेरठ में दशकों से रह रहे थे, उनको अपना आवास या जमीन नहीं मिल पाई थी। ऐसे 63 बंगाली हिंदू परिवारों को हमने कानपुर देहात में प्रति परिवार दो एकड़ भूमि और 200 वर्ग गज भूमि मकान बनाने के लिए उपलब्ध करवायी है। 

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा