By अंकित सिंह | Jan 07, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे थे जहां उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को टेबलेट-स्मार्टफोन बांटा। अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन भी किए। इसी कड़ी में आज विपक्षी दलों पर योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त तरीके से प्रहार किया। योगी ने कहा कि जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आज इस नए उत्तर प्रदेश के नई अयोध्या को देखने के लिए वह भी अपने आप को नहीं रोक पा रहे। उन्होंने कहा कि अब विपक्षी नेताओं को भी अयोध्या नजर आने लगी है। जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आज वो लोग भी नई अयोध्या को देखने के लिए अपने को नहीं रोक पा रहे हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को आवास और जमीन दी है। मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदारों, राजकीय विद्यालयों के प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने 64366 हेक्टेयर भूमि को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है और इसमें से कुछ जमीन पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को भी दी गई है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जिन हिंदुओं को निकाला गया था, जो मेरठ में दशकों से रह रहे थे, उनको अपना आवास या जमीन नहीं मिल पाई थी। ऐसे 63 बंगाली हिंदू परिवारों को हमने कानपुर देहात में प्रति परिवार दो एकड़ भूमि और 200 वर्ग गज भूमि मकान बनाने के लिए उपलब्ध करवायी है।