By अंकित सिंह | Feb 21, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का कार्य जारी है। इन सब के बीच एक बार फिर से बिजली के बहाने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली की थी जाति और मजहब होती थी। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर या गायब हो जाती थी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आज चाहे होली-दिवाली हो या फिर ईद-मुहर्रम या क्रिसमस-शिवरात्रि, सब को बिजली देने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। योगी ने कहा कि सपा की सरकार के समय पार्टी ने अयोध्या राम जन्मभूमि और काशी में संकट मोचन मंदिर पर आतंकी हमला करने वाले, गोरखपुर और बिजनौर में सीरियल विस्फोट करने वाले के मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया था। हम धन्यवाद करना चाहते हैं कि उस समय कोर्ट ने आतंकियों को छोड़ा नहीं।
इससे पहले योगी ने खुद के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला नहीं पाने के अखिलेश यादव के आरोप को बचकाना करार देते हुए कहा कि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं की कार्यप्रणाली की निगरानी ई-डैशबोर्ड के जरिए करते हैं। योगी ने कहा कि यह बचकाना आरोप है। अखिलेश को शायद यह पता नहीं है कि मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा अपने कार्यालय में लगे ई-डैशबोर्ड के माध्यम से करता हूं। योगी ने तंज भरे लहजे में कहा किअखिलेश सारी जिंदगी ‘बबुआ’ रहेंगे। उनकी ऐसी टिप्पणियां संस्कारों और संस्कृति के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें चिल्लाने दीजिए। हम युवाओं में एक करोड़ टैबलेट का वितरण जारी रखेंगे और 10 मार्च के बाद इसे दोगुना कर दिया जाएगा।