Maha Kumbh 2025 । सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से महाकुंभ को अभेद्य बनाएगी योगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2024

लखनऊ। प्रयागराज के संगम तट पट पर आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए खुद इसकी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण करने के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इसे अभेद्य बनाने के लिए रणनीतियां तैयार कर ली गई हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के चक्रव्यूह से सुरक्षित किया जा रहा है, जिसमें 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके साथ ही संपूर्ण मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे।


महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष फोकस है। हाल ही में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी ने खुद प्रयागराज का दौरा किया था, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारी की समीक्षा की भी थी। सीएम ने हर स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए थे। सीएम योगी के निर्देश पर अधिकारियों ने महाकुंभ को सात स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से लैस करने की तैयारी कर ली है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से न सिर्फ तुरंत निपटा जा सके बल्कि समय रहते किसी भी घटना टाला जा सके।

 

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: यूपीएलसी करेगा वॉटर मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त


ये होंगे सुरक्षा के सात चक्र

पहला चक्र - मूल स्थल (प्वाइंट ऑफ ऑरीजन) पर चेकिंग

दूसरा चक्र - ट्रेन, बस और निजी वाहनों की चेकिंग 

तीसरा चक्र - प्रदेश की सीमाओं पर व्यापक चेकिंग 

चौथा चक्र - जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग

पांचवा चक्र - प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग

छठा चक्र - मेला क्षेत्र आउटर में चेकिंग

सातवां चक्र - इनर व आइसोलेशन कार्डन पर चेकिंग


तैनात होंगे 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद। जिनमें से महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिस कर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 । अक्षयवट की पूजा के बिना नहीं मिलता संगम स्नान का फल


पिछले कुंभों से ज्यादा तगड़ी रहेगी निगेहबानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की सुरक्षा के लिहाज से पिछले कुंभों की तुलना में अधिक सख्त बनाने के निर्देश पर इस बार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस के अलग-अलग विभागों की भागीदारी के लिहाज से 2013 के महाकुंभ के 22,998 पुलिसकर्मियों की तुलना में इस बार 14,713 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं अर्धकुंभ 2019 की 27,550 पुलिसकर्मियों की तुलना में 10,061 अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।


अलग-अलग इकाईयों की पुलिस जनशक्ति का विवरण 

नागरिक पुलिस- 18479

महिला पुलिस- 1378

यातायात पुलिस- 1405

सशस्त्र पुलिस- 1158

घुड़सवार पुलिस- 146

परिवहन शाखा- 230

एलआईयू- 510

जल पुलिस- 340

होमगार्ड्स- 13,965


इंटेलिजेंस यूनिट से मिलेगी पल पल की खूफिया रिपोर्ट

महाकुंभ 2025 सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और वो निर्भीक रूप से तीर्थयात्रा संपन्न कर सकें इसके लिए सुरक्षा की तगड़ी रणनीति तैयार की गई है। भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ प्रयागराज पहुंचने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर होगी। इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट्स के साथ पुलिसकर्मियों के अलग-अलग विभाग निरंतर संपर्क में रहेंगे। इसके लिए संपूर्ण मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को हर कदम पर सुरक्षा का एहसास होता रहे। इसके लिए अभिसूचना आधारित एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आईसीसीसी) के माध्यम से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त सीसीटीवी कैमरों द्वारा फोटो, पहचान के चिह्न और टीएसपी (तकनीकी सेवा प्रदाता) के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2025 के पहले दिन 84 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, जानें पूरी डिटेल

Jama Masjid का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने भीड़ पर किया बल प्रयोग, 10 लोगों को हिरासत में लिया

रोका सेरेमनी के बाद पहली बार आदर जैन ने Wife-To-Be अलेखा आडवाणी के साथ दिए पोज, देखें तस्वीरें

विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर बढ़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री