By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2020
उन्होंने कहा कि धान क्रय की प्रक्रिया फरवरी, 2021 तक संचालित होगी और इसके मद्देनजर सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने धान क्रय प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के निर्देश देते हुये कहा कि गो-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के लिए चारे-पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाई रखी जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए गो-आश्रय स्थलों में सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।