मुफ्त राशन के बहाने योगी का लालू परिवार पर हमला, कहा- RJD सरकार ने तो गाय-भैंस का चारा भी खा लिया

By अंकित सिंह | Oct 20, 2020

कैमूर के रामगढ़ विधानसभा (बिहार) में जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालू परिवार पर जमकर हमला किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना काल में सभी गरीबों को मुफ्त में राशन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई। अगर RJD की सरकार होती तो क्या मुफ्त में राशन मिलता? उन्होंने कहा कि राजद की सरकार ने गरीबों का राशन तो खाया साथ ही गाय और भैंस का चारा भी खा लिया। योगी ने कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार और दूसरी तरफ जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी। हम लोग सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं वो लोग देश के संसाधनों पर एक मज़हब विशेष के अधिकार की बात करते हैं। ये मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाती है। हमारी सरकार ने हर किसी को गैस कनेक्शन, घर, शौचालय की सुविधाओं का फायदा दिया। लेकिन यह काम कांग्रेस और राजद की सरकार नहीं कर सकते थे। योगी ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। हमने आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर के बनवा दिया। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत