योगी का नहीं चला जादू, करारी शिकस्त की ओर भाजपा

By अंकित सिंह | Dec 11, 2018

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी दमखम के साथ लड़ा। इन चुनावों में भाजपा ने दिग्ग्जों को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। इन्हीं प्रचारकों में से एक थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। योगी आदित्‍यनाथ ने इन राज्‍यों में कुल 70 सभाएं कीं थी। पर जिस तरीके के शुरुआती रुझान देखने को मिल रहे हैं उसके बाद कहीं से ऐसा नहीं लग रहा कि इन चुनावों में योगी आदित्यनाथ का जादू चला है।

 

यह भी पढ़ें: निर्दलियों से समर्थन जुटाने में लगे गहलोत, बोले- कांग्रेस के साथ आएं

 

छत्तीसगढ़ में तो रमन सिंह ने योगी के पैर छुने के बाद अपना नामांकन भरा था। योगी ने राजस्थान में सबसे ज्यादा 26 चुनावी सभाएं कीं, छत्तीसगढ़ में 19 और MP में 17 सभाएं कीं। तेलंगाना में सिर्फ योगी की 8 सभाएं हुईं। फिलहाल मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्यों में भाजपा की हालत पतली है। छत्तीसगढ़ में तो भाजपा की हालत आर बी शर्मनाक हो गई है। 

प्रमुख खबरें

नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की