योगी और गोयल 14 अप्रैल को शुरू करेंगे ‘उजाला’ योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल 14 अप्रैल को केन्द्र की ‘उजाला’ (उन्नत जीवन बाई अफोर्डेबिल एलईडी एंड एप्लायंसेज) योजना की शुरूआत करेंगे। योजना के तहत नौ वाट के एलईडी बल्ब, बीईई फाइव स्टार रेटेड एवं ऊर्जा खपत वाले पंखे और एलईडी टयूबलाइट बाजार से आधी कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। उजाला उपकरणों का सांकेतिक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 22 जोनल कार्यालयों पर किया जाएगा। पूर्ण रूप से वितरण एक मई से चालू होगा।

 

उजाला योजना को एनर्जी एफिशियेंट सर्विसेज लिमिटेड कार्यान्वित कर रही है जो भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के तहत संयुक्त उपक्रम कंपनी है। नौ वाट का एलईडी बल्ब 60 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से जबकि एलईडी ट्यूबलाइट 230 रुपये प्रति ट्यूबलाइट की दर से मिलेगी। पंखे 1,150 रुपये के होंगे। राज्य सरकार 10 हजार सौर कृषि पंप सेट के वितरण के लिए भी समझौते पर दस्तखत करेगी।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?