मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का गठबंधन अपवित्र: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

होजाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का मुस्लिम लीग के साथ ‘अपवित्र गठजोड़’ है और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जब राहुल गांधी जुलूस के साथ पर्चा दाखिल करने गए तो वहां हरे झंडे स्पष्ट तौर पर दिख रहे थे। राहुल ने वायनाड लोकसभा सीट से गुरूवार को पर्चा दाखिल किया था जहां बड़ी तादाद में मुस्लिम जनसंख्या है ।

 कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड से पर्चा दाखिल करने के दौरान समर्थकों के जुलूस का एक वीडियो वायरल हो चुका है। यह एक स्थान से रिकार्ड किया गया है जिसमें इस जुलूस में मुस्लिम लीग के हरे झंडे लहाराते हुए दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम लीग वायरस वाले बयान पर IUML ने योगी पर साधा निशाना

योगी ने मध्य असम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राहुल उत्तर प्रदेश से भाग गए और केरल में एक सीट से पर्चा भरा है। उनके जुलूस में न तो तिरंगा था, और न ही कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’। उसमें केवल मुस्लिम लीग का हरा झंडा था जिस पर चांद और तारे अंकित थे।’’उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस अपवित्र गठजोड़ ने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर कर दिया है । देश के विभाजन के लिएऔर उस वक्त लाखों लोगों की हत्या के लिए मुस्लिम लीग जिम्मेदार था। अब कांग्रेस का उसी पार्टी के साथ राजनीतिक गठजोड़ है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी: योगी

योगी ने आरोप लगाया कि असम में भी कांग्रेस ने बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है जो राज्य में असंख्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार है। रैली में योगी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इन दोनो गठबंधनों को कर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपकी सुरक्षा के साथ समझौता कर लिया है।’’ भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करने योगी यहां आये थे।

 

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति