जूना अखाड़ा के साधुओं की हत्या से नाराज योगी ने उद्धव ठाकरे से की बात

By अजय कुमार | Apr 20, 2020

लखनऊ। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़ा दो साधुओं और उनके वाहन चालक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सियासी रंग लेता जा रहा है। भाजपा के तमाम नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही थी और अब इस मामले में योगी आदित्यनाथा की भी इंट्री हो गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करके कहा है कि संतों के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में कथित तौर पर अफवाह के चलते भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। कहा जा रहा है कि हत्यारी भीड़ ने दोनों साधुओं सहित उनके वाहन चालक को चोर होने के शक में मार डाला, लेकिन इस बात से सभी लोग इतिफाक नहीं रखते हैं और साधुओं की हत्या की घटना को मॉब लिंचिग से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के कारण योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ’पालघर, महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की हत्या के संबंध में 19 अप्रैल की शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए आग्रह किया।’


योगी ने आगे लिखा,‘ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और शेष को चिह्नित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में भारत, मालदीव के साथ खड़ा रहेगा: PM मोदी

तीनों मृतक अंतिम संस्कार में शामिल होने कांदिवली से सूरत जा रहे थे। उन्होंने एक वैन किराये में ली थी। लॉकडाउन के बीच वे 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक संतरी ने उन्हें रोक दिया। साधुओं की निर्मम हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल