प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती ने बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2021

लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई। भगवान श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर किया कटाक्ष, कहा- वह व्यस्त व्यक्ति हैं

अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा, नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई के साथ ही स्वस्थ एवं सार्थक-सक्रिय जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट में कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

राजद्रोह का कानून खत्म हुआ या नए रूप में और मजबूत होकर आया है? HC ने BNS को लेकर की अहम टिप्पणी