Maharashtra Election | 'महाराष्ट्र का विपक्ष ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है', योगी आदित्यनाथ का कटाक्ष, जनता से कहा- बटिए नहीं.. हम बंटे, हम खत्म हो गए!

By रेनू तिवारी | Nov 07, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के वाशिम में एक चुनावी रैली के दौरान महाराष्ट्र के विपक्षी दल एमवीए को 'महा अनाड़ी' करार दिया। उन्होंने एकता का संदेश देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का भी जिक्र किया और अपना 'बटिये मत' का नारा दोहराया। उन्होंने कहा, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं और आपसे अपील कर रहा हूं कि आप बंटे नहीं (बटिये मत) क्योंकि जब भी हम बंटे, हम खत्म हो गए।" उन्होंने कहा कि 17वीं सदी के मराठा योद्धा राजा का संघर्ष देश के स्वाभिमान और गौरव के लिए था। भाजपा के स्टार प्रचारक ने लोगों से सत्तारूढ़ महायुति को वोट देने और "महा अनाड़ी गठबंधन" को हराने का भी आग्रह किया।


योगी आदित्यनाथ ने 'महा विकास आघाडी' को कहा  ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए)को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया। उन्होंने एकता का संदेश देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का हवाला दिया और लोगों को विभाजित रहने के खतरों के प्रति आगाह किया। योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में विदर्भ के वासिम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपना प्रसिद्ध नारा दोहराया और नहीं बंटने की सलाह दी। 


योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को बतायी अपनी प्रेरणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज का उल्लेख करते हुए कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक ने सभी को एक साथ लाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं।’’ योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के पक्ष में मतदान करनेऔर ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन को हराने का आग्रह किया। ‘महायुति’ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं जबकि विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: बाल पकड़कर एक-दूसरे को नोंचते रहे विधायक, लात-घूंसे चलाए, कपड़े फाड़े, सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर का नजारा, Video देखिए सदन में मचे बवाल की


योगी आदित्यनाथ ने कहा- बटिए नहीं, बट गये तो खत्म हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज मुगल बादशाह औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देने के लिए आगरा गए थे। आगरा में मुगल संग्रहालय बनाया जा रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया है। उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘‘मैं उन लोगों को महा अनाड़ी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों और सिद्धांतों की चिंता नहीं है। यह काम महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है।’’ योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या इस सबसे पुरानी पार्टी ने कभी भारत और भारतीयता के बारे में गंभीरता से सोचा है? उन्होंने कहा कि जब राम लला को एक भव्य मंदिर (अयोध्या में) में स्थापित किया जा रहा था, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि यह तो बस शुरुआत है। 

 

इसे भी पढ़ें: असाधारण परिस्थितियों में हैरिस ने आगे आकर ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया: बाइडन


स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा मोदी के शासन में चीजें बदली 

भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा, ‘‘केवल अयोध्या ही नहीं, हम काशी और मथुरा की ओर भी आगे बढ़ चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था, सीमा पार से घुसपैठिए देश में घुस आते थे और चीन घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाता था, लेकिन मोदी सरकार के शासन में चीजें बदल गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम इस मुद्दे को उठाते थे तो कांग्रेस कहती थी कि इस पर बात न करें क्योंकि इससे (इन दोनों देशों के साथ) संबंध खराब होंगे। उन्हें देश की सुरक्षा की नहीं बल्कि संबंधों के प्रभावित होने की चिंता थी।’’


प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘न्यू इंडिया’: योगी आदित्यनाथ 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘न्यू इंडिया’ में यदि सीमा पर कोई घुसपैठ होगी तो ‘राम नाम सत्य’ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर सैनिकों की वापसी को लेकर हुए समझौते का संदर्भ देते हुए कहा कहा, ‘‘आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि चीनी सेना पीछे हट गई है और भारतीय सेना फिर से गश्त कर रही है। यह नया भारत है।’’ भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नहीं है, बल्कि मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को मूर्त रूप देने लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कहने आया हूं कि महाराष्ट्र इस मिशन को और मजबूत बनाता है।’’ महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।


प्रमुख खबरें

बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत

मुझे पद से इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे: मणिपुर के विधानसभा अघ्यक्ष

ठाणे रेलवे स्टेशन पर चोरी करते पकड़े जाने पर महिला ने सुरक्षाकर्मी को चाकू मारा, घायल

ओडिशा: मुख्यमंत्री ने 20 लाख महिलाओं के लिए धन वितरण की शुरुआत की