विश्व में रोजगार का नया बाजार बन गया है योग: प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

लखनऊ। योग को विश्व में रोजगार का नया बाजार करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि योग के कारण पूरी दुनिया भारत से जुड़ने लगी है। मोदी ने यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान पर तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के साथ योग करने से पहले अपने संबोधन में कहा, 'विश्व के अनेक देश, जो न हमारी भाषा जानते हैं, न हमारी परम्परा जानते हैं, न हमारी संस्कृति से परिचित हैं, लेकिन योग के कारण आज पूरा विश्व भारत के साथ जुड़ने लगा है। योग- जो शरीर, मन, बुद्धि को जोड़ता है, वो योग आज विश्व को अपने साथ जोड़ने में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहा है।'

 

उन्होंने कहा, 'विश्व में एक नया रोजगार बाजार योग द्वारा तैयार हो रहा है और भारत के लोगों की प्राथमिकता सारी दुनिया में सबसे पहले रहती है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के कारण अनेक नये नये योग संस्थान आज विकसित हुए हैं। पिछले तीन वर्ष में बहुत बड़ी संख्या में योग शिक्षकों की मांग बढ़ी है। योग प्रशिक्षण संस्थानों में भी नौजवान योग को एक पेशे के रूप में स्वीकार करते हुए अपने-आप को तैयार कर रहे हैं। दुनिया के सब देशों में योग शिक्षकों की मांग हो रही है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी