'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Vaishali Takkar ने की आत्महत्या, इंदौर के घर में लगाई फांसी

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Oct 16, 2022

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Vaishali Takkar ने की आत्महत्या, इंदौर के घर में लगाई फांसी

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अभिनेत्री पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं, जहाँ उनके घर पर उनकी लाश मिली है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस वैशाली के घर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके बाद उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी के एंगल से जाँच शुरू कर दी है। अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर ने टीवी इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस को झखझोर कर रख दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Sajid Khan पर Rani Chatterjee ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, इंटरव्यू में किए कई चौकाने वाले खुलासे


जल्द शादी करने वाली थीं अभिनेत्री

वैशाली ठक्कर की सगाई हो चुकी थीं और जल्द ही शादी करने वाली थीं। मीडिया खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने कुछ साल पहले डेंटल सर्जन अभिनंदन सिंह हुंडल से सगाई की थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। बता दें, वैशाली शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थीं।

 

इसे भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी को स्टार ना होने के कारण निर्देशक ने कर दिया था कास्ट करने से इनकार


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी पॉपुलैरिटी

वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं। इस शो में उन्होंने संजना की भूमिका निभाई थी और घर-घर पहचान बनाने में कामयाब हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और सुपर सिस्टर्स जैसे कई टीवी सीरियल के काम किया। आखिरी बार वैशाली साल 2020 में मनमोहिनी 2 में नजर आई थीं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक