MP Chunav 2023: यशोधरा राजे सिंधिया को इस सीट से टक्कर दे सकते हैं बीजेपी छोड़ने वाले विधायक

By अनन्या मिश्रा | Oct 13, 2023

मध्यप्रदेश की कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा सौंप दिया हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी दूसरी पार्टी में जाने की घोषणा नहीं की है। वहीं वीरेंद्र रघुवंशी के साथ उनके समर्थकों का जमावड़ा है। बता दें कि बीते गुरुवार को उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिए जाने की बात की थी। जिसके बाद से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों में शिवपुरी और कोलारस विधानसभा के लोग हैं।


वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों का कहना है कि वह जिस भी पार्टी में जाएंगे वह सब उनके साथ हैं। बता दें कि बीजेपी छोड़ने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किए जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस मामले पर अभी तक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उनका कहना है कि वह अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर आगे का फैसला लेंगे। उनका कहना है कि जो उनके समर्थक कहेंगे, वह उसे हिसाब से निर्णय लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh को लेकर Congress की हुई बड़ी बैठक, उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन होगी जारी

शिवपुरी से दे सकते हैं टक्कर

बीजेपी छोड़ने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि वह शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं। वहीं इस सीट पर सिंधिया परिवार का कब्जा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया इस सीट से चुनाव लड़ती है। वहीं वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों का कहना है कि इस चुनाव में उन्हें इस सीट से यशोधरा राजे सिंधिया के महल को हराना है। क्योंकि शिवपुरी में विकास कार्य नहीं करवाए गए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से वीरेंद्र रघुवंशी की चर्चा हो चुकी है। ऐसे में जानकारी मिल रही है कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए शिवपुरी विधानसभा सीट से वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ सकते हैं। क्योंकि इससे पहले भी वह इस सीट से एक बार विधायक बन चुके हैं। कांग्रेस शिवपुरी से दो बार उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार चुकी है। बता दें कि साल 2007 के उपचुनाव के दौरान और साल 2008 में मुख्य चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया था।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद