यामाहा ने एमटी-15 मोटरसाइकिल उतारी, कीमत 1.36 लाख रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2019

नयी दिल्ली। यामाहा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी नई 155 सीसी मोटरसाइकिल एमटी -15 पेश की। दिल्ली में शोरूम में इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है। यामाहा ने चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ इसमें छह स्पीड ट्रांसमिशन और एबीएस की सुविधा दी है। यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने संवाददाताओं को बताया, "भारत में मोटरसाइकिल चलाने को लेकर नए रुझान सामने आए हैं , जिसमें स्पीड और नियंत्रण दोनों शामिल हैं। ऐसे में एमटी -15 का प्रवेश अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत घटी : एफएडीए

कंपनी 2015 से भारत में एमटी -09 की बिक्री कर रही है। इंडिया यामाहा मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना) रविंदर सिंह ने कहा, "हम इस साल एमटी श्रृंख्ला के करीब 60,000 मोटरसाइकिल बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। " उन्होंने कहा कि कंपनी बाजार मांग के आधार पर एमटी -03 मॉडल लाने पर भी विचार करेगी।

इसे भी पढ़ें: चीन को दक्षिण चीन सागर में अपना दावा परिभाषित करना चाहिए : महातिर मोहम्मद

प्रमुख खबरें

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज