10 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Mix 3, जानिए स्पेसिफिकेशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

Xiaomi ने मी मिक्स 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मी मिक्स 3 स्मार्टफोन में बेजललेस डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा और 10 जीबी की रैम दी गई है। मी मिक्स 3  स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में..

 

Xiaomi Mi Mix 3 स्पेसिफिकेशन

 

- Xiaomi Mi Mix 3 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340) पिक्सल डिस्पले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। - मिक्स 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। -

- इस फोन में 10 जीबी रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर के साथ डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल में 2 12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए है। एक लेंस वाइड एंगल है जबकि दूसरा टेलीफोटो है।

- फ्रंट में एक 24 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल  का सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन और बोकेह इफेक्ट फीचर हैं।

- स्मार्टफोन में 3850 एमएएच की बैटरी है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं।

 

Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत

 

शाओमी मी मिक्स 3 की शुरुआती कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) है। Xiaomi Mi Mix 3  अभी सिर्फ घरेलू बाजार चीन मे लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti