Xiaomi ला रहा है बेहद एडवांस AI स्मार्ट ग्लासेस, Meta Ray-Ban को देगा टक्कर, जानें पूरी डिटेल

By Kusum | Nov 13, 2024

Xiaomi ने 2021 में अपना स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर दिया था, जो उस समय कंपनी का पहला आई वियरेबल डिवाइस था। सामान्य सनग्लास जैसा लगने वाला ये स्मार्ट ग्लास कई स्मार्ट फीचर्स से लैस था, जिसमें नेविगेशन और रियल टाइम टेक्स्ट ट्रांसलेशन आदि शामिल थे। अब एक रिपोर्ट दावा करती है कि शाओमी अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही है।

वहीं कंपनी ने इसके लिए Goertek ब्रांड के साथ साझेदारी की है। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि शाओमी ने सीधे तौर पर कहा है कि उसका ये अपकमिंग स्मार्ट ग्लासेस मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस को चुनौती देगा जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। 

 एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए Thome ने बताया कि शाओमी अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने Goertek के साथ हाथ मिलाया है। इसकी सीधा टक्कर Ray-ban Meta स्मार्ट ग्लास से की जाएगी, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। कंपनी के एक सीनियर ऑफिशियल ने कथित तौर पर ये भी दावा किया है कि कंपनी कम से कम 3 लाख शिपमेंट नंबर्स का टार्गेट लेकर चल रही है। 

साथ ही बताया जा रहा है इन स्मार्ट ग्लासेस में AI इंटिग्रेशन, ऑडियो हेडफोन कंपोनेंट और कैमरा मॉड्यूल शामिल होंगे, जो मेटा के हाई-टेक आईवियरल लाइनअप के समान है। इसके अगले साल की दूसरी तिमाही में आने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

केजरीवाल को आप के कैडर पर अब नहीं रहा भरोसा- भाजपा और कांग्रेस के बागियों के सहारे जीतेंगे चुनाव?

Adani Controversy में आरोपों के घेरे में आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार, YSR कांग्रेस ने इसे बताया बेबुनियाद

Delhi Election 2025: AAP का रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च, केजरीवाल बोले- बीजेपी आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल