चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Xiaomi 15 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। ये कंपनी के 14 अल्ट्रा मॉडल की जगह ले सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में तीन अलग रियर पैनल मैटीरियल दिए जा सकते हैं।
इस साल फरवरा में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Xiaomi 14 अल्ट्रा को लॉन्च किया गया था। इसके 16 GB के RAM और 512 GB वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये का है। मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष दर वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही। दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 3.5 करोड़ यूनिट्स की थी।
वहीं मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियर और प्रीमियम सेगमेंट में थे। हालांकि, दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स 8,400 रुपये से कम प्राइस की शिपमेंट्स 36 प्रतिशत कम रही है।
खासियत
वहीं Xiaomi 14 अल्ट्रा में डिस्प्ले 6.73 इंच जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल मिलेगा। 16 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ 5300 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ मिलेगा।