शी ने और अधिक खुली अर्थव्यवस्था का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आयात में बढ़ोतरी तथा विदेशी निवेशकों पर कम प्रतिबंधों का आह्वान किया है। शी ने और अधिक मुक्त अर्थव्यवस्था के पक्ष में यह बात ऐसे समय में कही है जबकि चीन पर अमेरिका व यूरोपीय देशों का खासा दबाव है जो कि अपनी कंपनियों के लिए चीन में समान अवसरों की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीन के बड़े व्यापार अधिशेष के खिलाफ मोर्चा खोले हैं तो यूरोपीय संघ व अमेरिकी कंपनियों को चीन के बड़े बाजार में सीमित पहुंच की शिकायतें हैं।

सरकारी संवाद स​मिति शिन्हुआ ने मंगलवार को खबर दी कि शी ने वित्त व आर्थिक मामलों पर कम्युनिस्ट पार्टी की समिति को संबोधित करते हुए निर्यात को स्थिर करते हुए आयात बढ़ाने की बात कही। चीन की अर्थव्यवस्था बहुत कुछ निर्यात पर निर्भर करती है और सरकार इसे बदलना चाहती है। चाइना डेली के अनुसार शी ने कहा कि विदेशी पहुंच पर सीमि​त प्रतिबंधों के साथ एक ‘खुली अर्थव्यवस्था’ से ‘मौजूदा खाते में भुगतान संतुलन’ को बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी