WWE का बड़ा नाम The Great Khali उर्फ रेसलर दलीप सिंह प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। भारतीय रेसलर ने इस दौरान कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं, योगी जी द्वारा व्यवस्थाएं सराहनीय हैं और महाकुंभी में यहां की भीड़ पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है। हालांकि, जब खली संगम में डुबकी लगा रहे थे तो इस दौरान उन्हें कई फैंस ने घेर लिया और साथ में सेल्फी लेने की मांग करने लगे। वहीं खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है।
इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स उनके महाकुंभी में डुबकी लगाने पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें कि, बुधवार को रेसलर दलीप सिंह ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। खली ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैं पहली बार यहां आया हूं। योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं और महाकुंभी में यहां की भीड़ पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है।
गौरतलब है कि, 2006 से 2014 तक द ग्रेट खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में खूब नाम कमाया। अपनी तगड़ी कद काठी की बदौलत उन्होंने नया मुकाम हासिल किया। द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को उन्होंने धूल चटाकर सभी को हैरान कर दिया था। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनके बेहतरीन करियर के लिए उन्हें 2021 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।