Wrestlers Sexual Harassment Case: दिल्ली की अदालत ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ बयान दर्ज करने की प्रक्रिया स्थगित की

By रेनू तिवारी | Sep 12, 2024

पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चर्चित यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने 13 सितंबर तक स्थगित कर दी है। पीड़िता मेडिकल आधार पर अपना बयान दर्ज कराने नहीं आई। पीड़िता के बयान दर्ज करने की अगली तारीख 23 और 24 सितंबर तय की गई है।

 

इसे भी पढ़ें: निलंबित आईएएस अधिकारी Puja Khedkar की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट पहुंचा UPSC के लिए गलत प्रस्तुतियाँ देने का मामला, दिल्ली उच्च न्यायालय ने भेजा नोटिस


इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें सिंह के खिलाफ यौन शोषण और छेड़छाड़ के कई आरोप शामिल हैं। कई महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कारण पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ औपचारिक कानूनी चुनौती दी गई है। इन आरोपों ने खेल समुदाय और उससे परे व्यापक आक्रोश और न्याय की मांग को जन्म दिया है।


यह मामला महिला पहलवानों की शिकायत से शुरू हुआ, जिसके कारण बृज भूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें से एक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज की गई।

 

इसे भी पढ़ें: 8 देशों के एयरफोर्स चीफ ने उड़ाया एक-दूसरे का फाइटर जेट, 20 राष्ट्र ने किया ऑब्जर्व, हैरतअंगेज कलाबाजी देख बोले रक्षा मंत्री- ये नंबर वन है


यह मामला महिला पहलवानों द्वारा किए गए दावों पर केंद्रित है, जिनका आरोप है कि सिंह ने WFI के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अनुचित और अपमानजनक व्यवहार किया। आरोपों ने कथित कदाचार को संबोधित करने के उद्देश्य से गहन जांच और कानूनी कार्यवाही को प्रेरित किया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा