By अंकित सिंह | May 31, 2023
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खिलाड़ियों को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल का नुकसान हो। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में हैं और सभी खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए। अनुराग ठाकुर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलवानों की ओर से आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है।
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में खेल का बजट बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया जैसे खेल को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम लेकर आए गए हैं। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कोई कमी किसी खिलाड़ी के प्रशिक्षण में नहीं रखी गई है। खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ खिलाड़ियों की मांग है उसकी जांच की जा रही है। हमने कमेटी का गठन किया। कमेटी ने निष्पक्ष जांच की।
ठाकुर ने कहा कि खुले मन से खिलाड़ियों की बात सुनी। हम भी चाहते हैं मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आप(प्रदर्शन करने वाले पहलवान) जांच पूरी होने दे। आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो और जांच के बाद उचित कार्रवाई हो। पहलवानों को दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल या महत्वाकांक्षी पहलवानों को नुकसान हो। हम सभी खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में हैं।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवानों लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार कह रहे हैं कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ सबूत है तो उसे पुलिस को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से फांसी नहीं हो जाती। ये सब इमोशलन ड्रामे हैं।