बेड पर जाने से पहले ना खाएं यह फूड्स, नींद हो जाएगी गड़बड़

By मिताली जैन | Sep 27, 2022

अच्छी सेहत के लिए सिर्फ अपने आहार पर ही ध्यान देना पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि व्यक्ति को अपनी नींद पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। यह देखने में आता है कि कुछ लोगों को रात में अच्छी नींद नहीं आती है और इसके लिए वह अत्यधिक तनाव को दोष देते हैं। लेकिन सिर्फ तनाव ही आपकी रातों की नींद खराब नहीं करता है या फिर स्लीप प्रॉब्लम्स की वजह बनता है। बल्कि कभी-कभी आपका खान-पान भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी नींद में खलल डाल सकते हैं-


टमाटर

यदि आपको कभी रात के समय एसिड या हार्टबर्न की समस्या हुई है तो यकीनन आपको पता होगा कि सोने से पहले टमाटर का सेवन करना अच्छा नहीं होता है। एक बार जब आप लेट जाते हैं, तो टमाटर से अम्लता को आपके अन्नप्रणाली तक आती है और आपको रात में सीने में जलन व बैचेनी आदि की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सब्जा सीड्स के यह फायदे जानकर आप भी शुरू कर देंगे इसे खाना

चॉकलेट

ठंड के दिनों में रात के समय हॉट चॉकलेट का अपना एक अलग ही आनंद है, लेकिन जब आपके सोने के समय की बात आती है तो आपको इससे बचना चाहिए। दरअसल, चॉकलेट में कैफीन होता है, जो आपकी नींद को डिस्टर्ब कर सकता है। यकीनन, चॉकलेट में कॉफी की तुलना में कम कैफीन होता है, लेकिन यह अभी भी बहुत अधिक है, खासकर यदि आप डार्क चॉकलेट लेना पसंद करते हैं।


उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ

देर रात में अगर आपको बर्गर या फ्राइज़ खाने की आदत है तो आपको इसे आज ही छोड़ देना चाहिए। यह निश्चित रूप से आपकी नींद में खलल डाल रहे हैं, इसकी वजह उनके वसा की मात्रा है। वसायुक्त खाद्य पदार्थ पचने में अधिक समय लेते हैं और इन्हें पचा पाना भी शरीर के लिए कठिन होता है। ऐसे में आपको रात को सोने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने की ना करें भूल, सेहत को होगा नुकसान

बहुत अधिक पानी पीना 

बेशक, पानी शरीर के लिए बेहद जरूरी है और आप पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने के लिए ढेर सारा पानी पीना चाहते हैं। लेकिन जितना अधिक आप सोने से ठीक पहले पीते हैं, उतना ही अधिक आपको रात के समय में बाथरूम जाना पड़ेगा। ऐसे में कोशिश करें कि आप ठीक सोने से पहले पानी का सेवन ना करें और सोने से पहले एक बार बाथरूम अवश्य जाएं। 


प्याज

टमाटर एकमात्र ऐसा भोजन नहीं है जो एसिड रिफ्लक्स का कारण बन सकता है। प्याज आपके पाचन तंत्र से गुजरते हुए गैस बनाते हैं। वह गैस आपके पेट के दबाव को प्रभावित करती है, जो एसिड को आपके अन्नप्रणाली में वापस भेज सकती है, खासकर जब आप सपाट लेट रहे हों। इसलिए, अगर आप लेट डिनर करते हैं तो सलाद में प्याज को अवॉयड ही करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला