हनुमान गढ़ी मंदिर और रामलला मंदिर में पूजा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, 22 घंटे के अयोध्या दौरे पर सीएम योगी

By अभिनय आकाश | May 06, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के अंदर जब भी शौर्य और पराक्रम की बात आती है तो मध्यकाल में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का नाम हर जुबान पर आ जाता है। इन महापुरुषों ने देश के लिए जीवन जिया था। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मलिन बस्ती में मनीराम के घर किया सह भोज

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आप सबको विश्वास व्यक्त करता हूं कि हम सब मिलकर अयोध्या को सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करते हुए अयोध्या में वो सब देंगे जो अयोध्या की आवश्यकता होगी और उत्तर प्रदेश वो सब करेगा जो नए भारत की आवश्यकता के अनुरूप होगा।  

हनुमान गढ़ी मंदिर और रामलला मंदिर में की पूजा-अर्चना 

जनपद अयोध्या के गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के अनावरण के पहले आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर और रामलला मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद आज उन्‍होंने अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय कटरा में विद्यार्थियों से बात कर शिक्षण स्तर का जायजा लेने के साथ ही अयोध्या से जुड़ी 1900 करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा