Venice Film Festival में Beetlejuice Beetlejuice का वर्ल्ड प्रीमियर, Jenna Ortega के रेड कार्पेट लुक ने लूटी महफिल

By एकता | Aug 29, 2024

इटली के खूबसूरत पानी वाले शहर में वेनिस फिल्म फेस्टिवल 'ला मोस्ट्रा' की शानदार शुरुआत हो गयी है। इस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड के लेडी गागा, जॉर्ज क्लूनी, डेनियल क्रेग, जूलियन मूर और ब्रैड पिट जैसे ए-लिस्टर्स कलाकार शिरकत करते नजर आने वाले हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन हॉलीवुड फिल्म 'बीटलजूस बीटलजूस' का वर्ल्ड प्रीमियर किया। इस फिल्म को तीन मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।


फिल्म 'बीटलजूस बीटलजूस' की स्टारकास्ट ने फिल्म फेस्टिवल में बड़ी ही स्टाइलिश एंट्री ली। बोट में बैठकर सब वेन्यू पर पहुंचे और रेड कार्पेट पर वॉक की। रेड कार्पेट से युवा स्टार जेना ऑर्टेगा का लुक सुर्खियों में हैं। उन्होंने रेड कलर का बैकलेस रेड कलर का गाउन पहना था। अन्य स्टारकास्ट भी बढ़िया लिबास पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आयीं।

 

इसे भी पढ़ें: Nicole Kidman की नई फिल्म Babygirl में हैं कई ऐसे सीन, जिन्हें देखना दर्शकों के लिए नहीं होगा आसान, खुद अभिनेत्री ने किया खुलासा


फिल्म 'बीटलजूस बीटलजूस' में अभिनेता माइकल कीटन भूत बनकर वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में विनोना राइडर, कैथरीन ओ'हारा, मोनिका बेलुची और जेना ऑर्टेगा भी नजर आने वाले हैं। टिम बर्टन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। बर्टन ने उद्घाटन से पहले पत्रकारों से कहा, 'मेरे लिए, यह फिल्म फिर से ऊर्जा देने वाली थी, उन चीजों को वापस पाने की तरह जो मुझे करना पसंद है, जिस तरह से मुझे करना पसंद है, जिन लोगों के साथ मुझे करना पसंद है।' इसकी रिलीज की बात करें तो ये 6 सितंबर को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

 

इसे भी पढ़ें: एक महान पिता है Justin Bieber, अंदरूनी सूत्र ने बताया छोटे बीबर और Hailey का हाल


फिल्म की कहानी लिडिया (राइडर) के इर्द-गिर्द घुमती है, जो अलौकिक घटनाओं में विशेषज्ञता रखने वाली एक टीवी होस्ट बन गई है, तथा अपनी विद्रोही किशोर बेटी (ओर्टेगा) के साथ जुड़ने के लिए संघर्ष कर रही है, जो अटारी में एक रहस्य की खोज करती है, जिससे डीट्ज परिवार में एक बार फिर से अराजकता फैल जाती है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम