भारतीय क्रिकेट टीम को ICC की रैंकिंग में पाकिस्तान ने पछाड़ा, बाबर की टीम ने रोहित शर्मा की सेना को दी शिकस्त

By रेनू तिवारी | Jun 11, 2022

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए दोहरी खुशी का मौका है क्योंकि उन्होंने जीत के साथ साथ आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका (world cup super league points table) में ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज को पिछाड़ कर उपर की ओर छलांग लगा दी है। पाकिस्तान अब टॉप 5 में से चौथी रैंक पर पहुंच गया है। इसके साथ भारत को नुकसान हुआ है। पहले भारत टॉप 5 में था लेकिन पाकिस्तान की जीत के बाद वह चौथे स्थान पर पहुंच गया और भारत की रैंक खिसक कर 6 नंबर पर आ गयी हैं। मेन इन ग्रीन वर्तमान में 13 मैचों में 70 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थे। एक जीत से वे तीन पायदान चढ़कर 80 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये, वेस्ट इंडीज के साथ उनकी जीत 120 रनों से हुई जिसके बाद उनका रन रेट बढ़ गया और वह चौथे स्थान पर पहुंच गये।

 

 


वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान बाबर आजम (77) तथा सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (72) की अर्धशतकीय पारियों  से आठ विकेट पर 275 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में 155 रन पर आउट कर दिया।। वेस्टइंडीज के लिए कायल मेयर्स (33) और शामराह ब्रुक्स (42) ने दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 67 रन की साझेदारी की लेकिन हसन अली की जगह अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले  मोहम्मद वसीम जूनियर (34 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर मेयर्स के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। शादाब खान ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये। 


इससे पहले पाकिस्तान के लिए बाबर और इमाम ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की।  इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। इमाम ने 72 गेंद की पारी में छह चौके लगाए जबकि शानदार लय में चल रहे आजम ने 93 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों कर यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ और एंडरसन फिलिप को दो-दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका लगा। शाई होप (चार रन) को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मेयर्स और ब्रुक्स की साझेदारी से टीम से वापसी की लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच में नवाज और फिर शादाब खान की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं सके। पाकिस्तान ने पहला एकदिवसीय पांच विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार

Jhansi Medical College fire: पहले शॉर्ट सर्किट को किया नजरअंदाज? जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन

Weekly Love Horoscope 18 to 24 November 2024 | इन 3 राशि वाले रिश्ते में बढ़ेगी गलतफहमी, अनावश्यक बहस से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

वेश्यावृत्ति के आरोप में मां-बेटी को घसीटा गया, पड़ोसियों ने दोनों के साथ की बुरी तरह मारपीट