न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला विश्व कप फाइनल काफी विशेष होगा: विटोरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

लंदन। पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि रविवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला विश्व कप फाइनल ‘काफी विशेष’ होगा क्योंकि इससे नयी चैम्पियन टीम मिलेगी। विटोरी ने आईसीसी में अपने कालम में लिखा कि दोनों टीमें विश्व कप फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित होंगी और पहली बार खिताब हासिल करने की बात इसे और भी विशेष बनाती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों में से कोई भी टीम जीतेगी तो यह काफी रोमांचक होगा।

इसे भी पढ़ें: गुप्टिल ने धोनी के रन आउट पर कहा, किस्मत ने हमारा साथ दिया था

विटोरी ने कहा कि श्रीलंका की टीम 1996 में खिताब जीती थी और वह पहली बार की चैम्पियन थी और इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गयी थी और मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिये बिलकुल ऐसा ही होगा। उन्हें लगता है कि इस मैच में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा। 

इसे भी पढ़ें: हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, कहा- हम नाकाम रहे, मेरा दिल भारी है

विटोरी ने कहा कि यह बराबरी का मौका होगा और दोनों टीमें इसे ऐसे ही देखेंगी। विराट कोहली ने टूर्नामेंट में पहले कहा था कि अगर एक टीम अच्छा खेलती है तो वह किसी को भी हरा सकती है और अगर ऐसा नहीं होता तो कोई भी उस टीम को हरा सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों कप्तान इसे ऐसे ही देखेंगे, दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और दोनों एक ही जज्बे से खेलेंगे, भले ही नतीजा कुछ भी हो। यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच होगा। 

प्रमुख खबरें

प्रसार भारती ने लॉन्च किया Waves OTT ऐप, अब घर बैठे मिलेगा लाइव टीवी और शॉपिंग का मजा

Alwar Tourist Places: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध शहर है अलवर

January 2025 Festival List: जनवरी 2025 में मकर संक्रांति से लेकर लोहड़ी समेत मुख्य व्रत-त्योंहारों की सूची नोट करें, जानें इन त्योंहारों का महत्व है

Manmohan Singh के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म, 7 डायलॉग जिन्होंने बटोरी सुर्खियां