मुजीब उर रहमान से लिपटकर रोने वाला बच्चा अफगानी नहीं हिन्दुस्तानी, अफगानिस्तान क्रिकेटर ने किया खुलासा- Photos

By Kusum | Oct 17, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक खेले गए सभी मैचों में कुछ ना कुछ अलग देखने को मिला है। वहीं इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने पिछले साल की चैंपियंस टीम इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। वहीं इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर भी माना जा रहा है। लेकिन अफगान टीम की जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में एक बच्चा मुजबीर उर रहमान से लिपटकर रोने लगा। जिसे सभी अफगानी समझ रहे थे। लेकिन खुद मुजबीर रहमान ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि वो बच्चा अफगान का नहीं बल्कि हिन्दुस्तान का था। 

 

दरअसल, मुजीब उल रहमान ने उस बच्चे के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। साथ ही इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि, ये कोई अफगानी बच्चा नहीं बल्कि ये बच्चा हिन्दुस्तानी है। जो तुम्हारी जीत से बहुत ज्यादा खुश था, दिल्ली में इस बच्चे से मिलना बहुत खुशी देने वाला अनुभव था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि इमोशन है। फैंस को तहे दिल से शुक्रिया, जो हमें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आए। हम आपके सपोर्ट के लिए आभारी हैं, आप ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहिए, दिल्ली को शुक्रिया और प्यार। 


मुजीब की इस पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट किया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई। वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 14 हार के बाद अफगानिस्तान के खाते में ये पहली जीत आई थी। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत थी। मुजीब ने 10 ओवर में में 51 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी