अफगानिस्तान टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वॉलिफाई

By Kusum | Nov 07, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। वहीं अभी तक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां उसने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया है। अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होगी। 


बता दें कि, सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की 3 विकेट से हार के बाद अफगानिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने कई बड़ी टीमों को मात दिया, जिसमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स शामिल है। 


बता दें कि, अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उसे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। फिलहाल उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya