रूस से प्राप्त डोपिंग जुर्माना का उपयोग विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में किया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2021

युगेन (अमेरिका)। विश्व एथलेटिक्स रूस से डोपिंग जुर्माने के रूप में मिले 20 लाख डॉलर का इस्तेमाल अगली दो विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में इजाफा करने के लिए करेगा। महासंघ के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि युगेन में 2022 और हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में प्रत्येक की इनामी राशि में 10 लाख डॉलर का इजाफा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पेरू ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका में उम्मीदें बरकरार रखीं

को ने अमेरिका ट्रैक एवं फील्ड ट्रायल के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि यह राशि पाक साफ एथलीटों के हाथों में पहुंचे।’’ इसका मतलब हुआ कि प्रत्येक 44 स्पर्धाओं में 23000 डॉलर की अतिरिक्त इनामी राशि उपलब्ध होगी। रूस ने ट्रैक एवं फील्ड में दोबारा प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए जुर्माने के तौर पर 50 लाख डॉलर की राशि दी थी।

प्रमुख खबरें

Beauty Tips: हाथ पैरों की टैनिंग और गंदगी सिर्फ 20 मिनट में होगी साफ, डी टैन पैक से मिलेगी निखरी त्वचा

तोल-मोल कर बोलो, जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं! महाराष्ट्र की जनता ने कैसे शरद पवार की मन की मुराद पूरी कर दी

पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई... केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ट्वीट बम

बच गए तुम, अगर मैंने रैली की होती तो..., रोहित पवार के पैर छूने के बाद बोले अजित पवार