Jharkhand के ‘पिछड़े’ होने का ठप्पा हटाने के लिए काम कर रहे : हेमंत सोरेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के ‘पिछड़ा’ होने का ठप्पा हटाने के लिए लगातार काम कर रही है। लातेहार जिले में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ पहल में हिस्सा लेते हुए सोरेन ने आरोप लगाया कि विपक्ष (भारतीय जनता पार्टी) की पिछली सरकारों ने राज्य को गरीब और पिछड़ा बना दिया।

कुंदरी गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राज्य गरीब नहीं था। जब झारखंड का निर्माण (2000 में) हुआ था, तो उसके पास अधिशेष बजट था। तत्कालीन सरकार ने कुछ नहीं किया और इसे एक पिछड़ा राज्य बना दिया।’’

भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली ‘डबल इंजन सरकार’ ने केवल झूठे वादे किए और राज्य को लूटा। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी सरकार (2019 में) सत्ता में आई, तो हमने गांवों को मजबूत करने का फैसला किया, क्योंकि 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। गांवों का विकास करके ही राज्य के ‘पिछड़ेपन’ का ठप्पा हटा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात