सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने से ‘नोटबुक’ से काफी मदद मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

मुम्बई। सलमान खान की फिल्म ‘‘नोटबुक’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले जहीर इकबाल का कहना है कि सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का अनुभव अभिनय के लिए काफी सहायक रहा। सोहैल खान की ‘‘जय हो’’ (2014) में जहीर सहायक निर्देशक थे। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में नए आने वालों के लिए फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझनी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड में उठे सवाल, सलमान ने उठाया सख्त कदम

यहां देखें नोटबुक का ट्रेलर-

जहीर ने कहा, ‘‘पहले मैं सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर होता था। इसलिए ‘नोटबुक’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं सह अभिनेताओं के साथ रिहर्सल कर रहा हूं। खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है।’’ सलमान (53) ने जहीर को कुछ वर्ष पहले उनकी बहन की शादी के दौरान देखा और स्टेज पर उनका परफॉर्मेंस देखकर फिल्मों में आने की पेशकश की थी।

इसे भी पढ़ें: सलमान का नया फैमिली ड्रामा, ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर के साथ फिर हाथ मिलाया!

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?