सुनवाई के दौरान श्रम अदालत के न्यायाधीश को रिश्वत देने की कोशिश में श्रमिक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2024

गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को पंचमहल जिले के गोधरा में सुनवाई के दौरान श्रम अदालत के न्यायाधीश को 35,000 रुपये की रिश्वत की पेशकश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी गोधरा संभाग के निरीक्षक आरबी प्रजापति ने बताया कि महिसागर जिले के वीरपुर तालुका निवासी आरोपी बापू सोलंकी अदालत कक्ष में आया और न्यायाधीश एचए माका की मेज पर एक बंद लिफाफा रख दिया।

अधिकारी ने बताया, जब जज ने इसके बारे में पूछा तो सोलंकी ने कहा कि उसे लिफाफा देने के लिए कहा गया था और वह इसके अलावा कुछ नहीं जानता। जब जज ने अपने स्टाफ से लिफाफा खोलने को कहा तो उसमें 35,000 रुपये मिले।

जज के निर्देश पर अदालत कर्मियों ने हमें जानकारी दी और सोलंकी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रजापति ने कहा कि सोलंकी यह भी दावा कर रहा है कि वह उस व्यक्ति का नाम भूल गया है जिसने उसे जज को लिफाफा सौंपने के लिए कहा था।

प्रमुख खबरें

पापा चंकी पांडे का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करवाना चाहती है अनन्या पांडे, एक्ट्रेस ने कहा- वो मुझे परेशानी में डालते हैं...

आखिर किस वजह से भगवान शिव ने 19 साल तक शनि देव को लटकाए रखा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

एक तो चोरी दूसरे सीनाजोरी! बांग्लादेश की इतनी हिम्मत, भारत पर लगा रहा दोहरे मापदंड का आरोप

ECB ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, PSL में खेलने पर लगाया बैन, जानें पूरा मामला