कॉमन मैन की तरह किया काम, लोग चाहते हैं कि मैं ही बनूं CM... मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे ने फिर किया दावा

By अंकित सिंह | Dec 02, 2024

एकनाथ शिंदे मुंबई लौट आए हैं, जिससे सत्ता-साझाकरण संबंधी चर्चाओं को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जो रुकी हुई थीं। कथित तौर पर नई सरकार में गृह मंत्रालय आवंटित नहीं किए जाने से नाराज कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने इन खबरों को खारिज नहीं किया है। उन्होंने टिप्पणी की कि इस मामले पर गठबंधन के तीन दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच एक बैठक में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि नई सरकार का शपथ ग्रहण होना बाकी है, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के जीत के एक सप्ताह से अधिक समय बाद 2 या 3 दिसंबर को होने वाली बैठक में फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। 

 

इसे भी पढ़ें: Cyclone Fengal हुआ कमजोर, पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा, Tamilnadu-Puducherry में भारी बारिश जारी


वहीं, शिंदे को इंडियन एक्सप्रेस में एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं जनता का मुख्यमंत्री था। दरअसल, मैं कहता था कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी हूं। एक आम आदमी के रूप में, मैंने लोगों की समस्याओं और दर्द को समझा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। चूंकि मैंने एक आम आदमी के तौर पर काम किया तो जाहिर तौर पर लोगों को लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। शिंदे, जिन्होंने 2022 में 39 से अधिक पार्टी विधायकों के साथ विद्रोह किया और अंततः महायुति सरकार के मुख्यमंत्री बने, ने भाजपा नेतृत्व को यह भी याद दिलाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में सफलतापूर्वक लड़ा गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या पर सूर्यदेव को इन चीजों से देना चाहिए अर्घ्य, जीवन में बनी रहेगी सुख-संपन्नता


उन्होंने कहा कि महायुति सरकार को जिस तरह की सफलता मिली है, वह पहले कभी किसी को नहीं मिली...विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया। मेरे साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य सहयोगी थे। हमने बड़ी जीत हासिल की। शिंदे सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने गुरुवार को शाह से मुलाकात के बाद दो दिन बिताए थे। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेगी।

प्रमुख खबरें

Syria में अमेरिका रूस आमने-सामने, पुतिन ने अचानक क्यों कराई बमबारी?

केंद्रीय मंत्रियों संग पीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी बोले- खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता

बेहद खेदजनक...त्रिपुरा में बांग्लादेश दूतावास के परिसर में घुसपैठ, आई विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

फेंगल तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचाएगा कहर! स्कूलों की छुट्टी घोषित