Karnataka में गाय, भैंस खरीदने के लिए महिलाओं को ब्याज पर मिलेगी सब्सिडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2024-25 में महिला किसानों को डेयरी व्यवसाय में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें गाय और भैंस जैसे दुधारू पशुओं की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण का समय पर भुगतान करने पर ब्याज पर छह प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का फैसला किया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में विभिन्न बैंकों से ऋण लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी को गाय और भैंस की खरीद के लिए अधिकतम 65,000 रुपये के ऋण पर छह प्रतिशत ब्याज अनुदान (3,625 रुपये) दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले में राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण और सहकारी बैंकों से डेयरी व्यवसाय के लिए ऋण लेने वाली महिला किसानों से नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या संबंधित ताल्लुक पशु अस्पताल से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?