महिला संगठनों ने ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं को दर्शाने वाले BJP के विज्ञापन की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2024

नयी दिल्ली। कई वामपंथी महिला संगठनों ने भाजपा द्वारा जारी उस विज्ञापन की सोमवार को निंदा की, जिसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नकल की गई है और उन्हें एक ‘‘दुल्हन’’ के लिए लड़ते हुए दर्शाया गया है। उन्होंने एक बयान में मांग की कि विज्ञापन वापस लिया जाना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या Sunita Kejriwal अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, BJP नेता बांसुरी स्वराज ने ‘AAP’ से पूछा


इस बयान पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमन एसोसिएशन की महासचिव मरियम धावले, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमन की महासचिव एनी राजा, ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमन एसोसिएशन की महासचिव मीना तिवारी समेत अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं। बयान में कहा गया, ‘‘चार राष्ट्रीय महिला संगठन भाजपा द्वारा जारी हालिया चुनावी विज्ञापन की कड़ी निंदा करते हैं। यह विज्ञापन इस देश की महिलाओं का अपमान है क्योंकि यह उन्हें बेहद सामंती, पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण से दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh Encounter Naxals | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई

एक रिसर्च से पता चला, रोजाना 5 मिनट सरल एक्सरसाइज करने से ब्लड प्रेशर को मैनेज किया जा सकता है

Delhi में शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा, चुनाव से पहले 70 विधानसभा सीटों को करेगी कवर

The Witcher से लेकर Game of Thrones तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फैंटेसी ड्रामा