महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या: महिला आयोग अध्यक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017

सीकर। देश भर में तीन तलाक के मुददे पर बहस छिड़ी हुई है वहीं सोमवार को सीकर में जनसुनवाई के दौरान यह मुद्दा उस समय आया जब एक महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को तीन तलाक की आपबीती सुनायी। अध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनकर कहा, ‘‘महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या, तीन तलाक को तो मुस्लिम कानून ही नहीं मानता। ऐसे में इसे अपनाकर महिलाओं को परेशान करना समझ से परे है।’’

 

उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच का आदेश देते हुए महिला के पति को पाबंद करने के निर्देश दिये। पीड़िता ने प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि उसका विवाह 21 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था। पति ने पांच महीने बाद चार मई 2016 को कागज पर तीन बार तलाक लिखकर उसे तलाक दे दिया।

 

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील