पहली पत्नी के जिंदा रहते विदेशी महिला से रचाई शादी, मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-39 में रहने वाले एक उद्योगपति ने पहली पत्नी के रहते हुए दुबई में जाकर रूसी महिला के साथ विवाह रचा लिया। इस मामले में उसकी पहली पत्नी ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जी-1 सेक्टर-39 में रहने वाली गीता सिंह ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसका वर्ष 2005 में अभिषेक सिंह से प्रेम विवाह हुआ था। उनका एक बेटा भी है। लेकिन शादी के समय से ही उसकी सास मंजू सिंह उसके साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

 

एएसपी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी बिना मर्जी के वर्ष 2014 में दुबई जाकर एक रूसी युवती से शादी कर ली। महिला का आरोप है कि उसके पति अभिषेक, सास मंजू सिंह तथा ससुर एसपी सिरोही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं और उसे मार डालने की धमकी दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक