उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है लेकिन 20 वर्षीय पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को इसकी शिकायत थाना रबूपुरा में दर्ज कराई।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दीपक उर्फ भूरा के तौर पर हुई है और उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।