नागपुर में महिला इंजीनियर ने आत्महत्या की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

नागपुर में महिला इंजीनियर ने आत्महत्या की

नागपुर शहर में 28 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें दावा किया गया है कि वह एक फर्जी वीडियो और जान से मारने की धमकी से जुड़ी साजिश की शिकार हुई है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुणे की एक कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर लगभग 15 दिन पहले अपने गृहनगर नागपुर लौटी थी, जहां वह अपने पिता, भाई और रिश्तेदार के साथ रहती थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार की सुबह जब मनकापुर इलाके में स्थित घर पर केवल उसके पिता ही थे तो उसने अपने पिता से नाश्ता लाने के लिए बाहर जाने को कहा और बाद में फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस को उसके घर से अंग्रेजी और मराठी में लिखा एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने रितेश और प्रतिम नामक दो व्यक्तियों पर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके रूममेट ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

इसके अलावा उसने कहा कि पांच मार्च को इंदौर हवाई अड्डे से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था तथा शिकायत दर्ज कराने के प्रयासों के बावजूद पुलिस ने कथित तौर पर मोबाइल बिल नहीं होने का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में उसने यह भी दावा किया कि उसे एक फर्जी वीडियो के जरिए फंसाया जा रहा है जिसमें एक हमशक्ल है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

LSG vs SRH: ऋषभ पंत बारबार हो रहे हैं फ्लॉफ, संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

KL Rahul की टीम इंडिया में होगी ढाई साल बाद वापसी! IPL में किया बेहतरीन प्रदर्शन

खेल से दूर चले जाएंगे... विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

Pakistans Special 11: ज्योति मल्होत्रा ​​से लेकर देवेंद्र सिंह तक, भारत में पाकिस्तान के जासूसों की फौज?