जम्मू में एक मकान में आग लगने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार तड़के एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिया बेगम, उसकी बेटी अमीना और बेटे रिजवान के रूप में की गयी है।

पुलिस के अनुसार, द्रबशाला के बदहात-जशर गांव में खुर्शीद अहमद के घर पर तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लगी, जिसमें उसकी पत्नी तथा दो बच्चे फंस गए। घटना के वक्त वे सो रहे थे, इसलिए समय रहते घर से बाहर नहीं निकल पाए।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, किश्तवाड़ जिले के चतरू में रविवार देर रात को गुज्जर बक्करवाल ‘ब्वॉयज हॉस्टल’ भी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी