Gurugram में महिला ने निजी अस्पताल के कर्मचारी पर इलाज के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

 हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने एक निजी अस्पताल के कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि उसने इलाज के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि महिला वहां इलाज के लिए भर्ती थी।

महिला (34) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 18 दिसंबर को वह बीमार पड़ गई थी और रात करीब 11 बजे वह अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची। उसने कहा कि जांच के बाद चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया और छोटी सी सर्जरी की गई जिसके बाद वह अच्छा महसूस कर रही थी।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘इसी बीच अस्पताल का एक कर्मचारी आया और उसने चादर से मेरा मुंह ढक दिया। इसके बाद उसने मेरा यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और जब मैंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मेरा मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरे पति आ गए और पुलिस को सूचित किया।’’

शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 323 के तहत अस्पताल के एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना