डीएमआरसी की इस पहल से यात्रियों को होगी,सफर में और ज्यादा आसानी

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 14, 2021

दिल्ली मेट्रो जिसमें लाखों की तादाद में लोग रोजाना सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो भी लोगों को सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करता रहता है। इसी कड़ी में मेट्रो से जुड़ी हर परिचालन जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने एक पहल की है। अब डीएमआरसी परिचालन संबंधी सूचना उपलब्ध कराने हेतु सूचना बोर्ड लगाने जा रहा है। सारे इंटरचेंज स्टेशन पर तो सूचना बोर्ड लगाए भी जा चुके हैं। सूचना बोर्ड लगाने के क्रम में फेस-1 और फेस-2 के सारे 158 मेट्रो स्टेशंस पर टोकन एरिया में यह सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे।


 सूचना बोर्ड ऐसे स्थान पर लगाए जाएंगे जहां पर पेट्रो के टोकन, स्मार्ट कार्ड, अलग-अलग स्टेशनों से आने या जाने वाली पहली और अंतिम ट्रेन की सारी जानकारी, ट्रेनों के हेल्पलाइन नंबर, यात्रा के दौरान कुछ गड़बड़ी करने पर लगने वाले जुर्माने की राशि, दिव्यांग जनों के लिए डीएमआरसी की तरफ से सुविधाओं की पूरी सूची की तमाम सूचनाएं उसमें शामिल होंगी। डीएमआरसी की इस पहल से यात्रियों के सफर में सहूलियत मिलेगी,और आने जाने में भी आसानी होगी। डीएमआरसी का कहना है कि, कुल 400 सूचना बोर्ड चरणबद्ध तरीके से अगले साल मार्च तक लगा दिए जाएंगे। इन सूचना बोर्डों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जानकारी उपलब्ध होगी।


 अभी कुछ महीने पहले ही डीएमआरसी ने इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो स्टेशन पर  वाईफाई की सुविधा भी शुरू की है। दरअसल यह सुविधा येलो लाइन वाले मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है, येलो लाइन वाले ज्यादातर मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड है। इसलिए यहां यात्रियों को मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए असुविधा होती थी। डीएमआरसी ने यात्रियों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए येलो लाइन स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी है। इससे यात्री व्हाट्सएप कॉल कर सकेंगे और जरूरी ईमेल आदि मेट्रो स्टेशन से ही भेज सकेंगे। येलो लाइन पर इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए 37 स्टेशनों पर 330 एक्सेस प्वाइंट लगाए गए हैं। 

प्रमुख खबरें

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा : Siddaramaiah

नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद काम रोका गया : Fadnavis

Nepal : देउबा-ओली की वार्ता के बीच अनिश्चितता का सामना कर रही प्रचंड नीत सरकार