सातवें चरण में मतदान के साथ ही देश में थमा चुनावी शोर, PM Modi समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

By Anoop Prajapati | Jun 02, 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ देश में लगभग 1 महीने से जारी आम चुनाव समाप्त हो गए हैं। इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। अंतिम चरण में देश की प्रमुख हॉट सीट में शुमार वाराणसी में भी चुनाव संपन्न हुआ। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 


इस चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल की 4, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8 और पश्चिम बंगाल की 9 सीट समेत दूसरे राज्यों में भी चुनाव संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसमें अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद यादव की बेटी निशा भारती, अफजल अंसारी, रवि किशन, अनुप्रिया पटेल और अभिनेत्री कंगना रनौत शामिल हैं। अंतिम चरण के प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इस चरण के दौरान संविधान, आरक्षण और धर्म जैसे मुद्दों के साथ पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?