सातवें चरण में मतदान के साथ ही देश में थमा चुनावी शोर, PM Modi समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

By Anoop Prajapati | Jun 02, 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ देश में लगभग 1 महीने से जारी आम चुनाव समाप्त हो गए हैं। इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। अंतिम चरण में देश की प्रमुख हॉट सीट में शुमार वाराणसी में भी चुनाव संपन्न हुआ। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 


इस चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल की 4, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8 और पश्चिम बंगाल की 9 सीट समेत दूसरे राज्यों में भी चुनाव संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसमें अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद यादव की बेटी निशा भारती, अफजल अंसारी, रवि किशन, अनुप्रिया पटेल और अभिनेत्री कंगना रनौत शामिल हैं। अंतिम चरण के प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इस चरण के दौरान संविधान, आरक्षण और धर्म जैसे मुद्दों के साथ पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया।

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना