आयरलैंड की खूबसूरती के साथ-साथ वहां के संगीत का भी है अलग एहसास

By सुषमा तिवारी | Mar 23, 2019

जब बात भारत से बाहर घूमने की होती है तो बस लोग गिने चुने ही ऑप्शन बताते है, थाइलैंड, मलेशिया, लंदन, बाली आदि… लेकिन हम आपको उन ऑप्शन से अलग एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां का एहसास आपको हमेशा याद रहेगा। सालों पहले ब्रिटेन से अलग हुआ आयरलैंड एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां जाकर मानो ऐसा लगता है कि यहीं स्वर्ग है। 

इसे भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद इन जगहों पर प्लान कर सकते हैं अपना वेकेशन…

कपल के लिए है खास

 

ये जगह सोलो और कपल के साथ जाने वालो के लिए भी एक दम परफेक्ट है। यहां पर सुकून है, मस्ती भी है, रहने और खाने के लिए जायकेदार आइटम्स भी है। यहां के खाने का स्वाद आपको लंबे समय तक याद रहेगा। 

 

कपल के लिए आयरलैंड काफी रोमेंटिक प्लेस है क्योकि यहां एक ही जगह पर दुनिया के अलग-अलग रंग देखने को मिल जाते हैं। खास बात यह भी है कि यहां बहुत अधिक भीड़ नहीं होती और देशों के मुकाबले।

 

आयरलैंड की खास जगह जहां की सैर करना है जरूरी, वरना सफर रह जाएगा अधूरा…

 

बॉयने वैली (Boyne Valley)

रिंग ऑफ केरी (Ring of Kerry)

द क्लिफ ऑफ मोहर (The Cliffs of Moher)

अरण द्वीप (Aran Islands)

द बूरेन (The Burren )

इसे भी पढ़ें: खतरनाक मोड़ और एडवेंचर से भरपूर… ये हैं दुनिया के 3 मशहूर हाइवे

आयरलैंड में संग्रहालय और कला दीर्घाएँ बड़ी संख्या में है। सबसे ज्यादा गर्मियों के महीने में यहाँ बड़ी संख्या में संगीत और कला से सम्बन्धित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। सेल्टिक म्यूजिक यहाँ का पारम्परिक संगीत है, जो आयरिश संगीत का एक भाग है। विश्व मंच पर आयरिश संगीत को पहचान दिलाने में जेम्स गालवे का सहयोग अतुलनीय है। कला में सेल्टिक आर्ट एक पुरानी कला है जिसमें रेखाओं की सिमेट्री बनाई जाती है जिसमें सेल्टिक क्रास, नॉटवर्क डिजायन, सेल्टिक ट्री ऑफ लाइफ, स्पाइरल डिजायन, पार्टकुलिस डिजायन आदि है जो किसी न किसी मान्यता से जुड़ी हुई है।

 

- सुषमा तिवारी

प्रमुख खबरें

बैन हो गया है आपका WhatsApp अकाउंट? जानें इसे दोबारा एक्टिव करने का तरीका

कांड कर रहा था आतंकी, सैनिक ने देख लिया... जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ठोंका

पाकिस्तान की ओर से ‘जलवायु कूटनीति’ पर अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला: विदेश मंत्रालय

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी