श्रृंखला जीतना सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक होगी: बॉर्डर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में वर्तमान टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहती है तो उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की ‘सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों’ में से एक गिना जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अभी चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच कल से धर्मशाला में खेला जाएगा। 

 

बॉर्डर ने ‘फाक्सस्पोर्ट्स–काम–एयू’ से कहा, ‘‘यह किसी भी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि होगी क्योंकि (भारत में जीतना) आसान नहीं है और इसलिए यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये यह बेहद अहम बन गया है। यह अविश्वसनीय होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एशेज की बात करते हैं लेकिन ऐसा समय बहुत कम आया जबकि हमने वहां जीत दर्ज नहीं की। जहां तक भारत का सवाल है तो वह एक ऐसा स्थान हैं जहां हमें शुरू से ही बहुत कम सफलता मिली है।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी