किंग्स के खिलाफ टॉस जीतना फायदेमंद साबित हुआ: बटलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराने वाली मुंबई इंडियन्स के मैच जिताउ बल्लेबाज जॉस बटलर ने कहा कि टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्योता देना उनके खेमे के लिये खासा फायदेमंद साबित हुआ। ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गये बटलर ने अपनी टीम की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘होलकर स्टेडियम का मैदान देश के दूसरे मैदानों के मुकाबले छोटा हैै। बल्लेबाजी के लिहाज से विकेट कमाल का था और टॉस जीतना हमारे लिये फायदेमंद साबित हुआ।’ 

 

उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं। हमें रनों का कितना भी बड़ा लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत नहीं हो रही है। मैं आज के मैच में अपनी पारी से टीम की जीत में योगदान कर प्रफुल्लित हूं।’ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 37 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 77 रन जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘199 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने के लिये हमने तेज शुरूआत की। हम रनों के सिलसिले को फटाफट आगे बढ़ाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।'

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये