By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2022
उन्होंने कहा कि जनता पहले से तैयार है, ऐसा जोश और उत्साह पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि पांच चरणों में भाजपा को मतदाताओं ने नकार दिया और छठे चरण में आते-आते भाजपा का सफाया तय है। उल्लेखनीय है कि जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019 के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुभाष राय विजयी हुए थे लेकिन टिकट कटने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये और इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा के लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों से झंडे उतार लिए है और जिस विधानसभा में जनता ने सपा को उपचुनाव में जिता दिया, मुझे तो ऐसा लग रहा है इस बार जब आप वोट डालने जाओगे तो भाजपा के बूथ पर भूत नाचेंगे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जो गर्मी निकालने वाले थे जनता ने उनकी भाप निकाल दी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है और इसलिए सरकारी प्रतिष्ठान निजी हाथों में बेचे जा रहे हैं।