टीम के साथ मार्गदर्शक के तौर पर विश्व कप के लिए भारत आ सकते हैं Williamson

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान केन विलियमसन के इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं है लेकिन यह चोटिल बल्लेबाज टीम के साथ मार्गदर्शक के रूप में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत आ सकता है। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह इस अनुभवी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान का इस्तेमाल मार्गदर्शक जैसी भूमिका में करना चाहेंगे। विलियमसन अपने दाहिने घुटने में चोट की सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। विलियमसन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए अपने पदार्पण मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी थी।

सीमा रेखा पर छक्के को रोकने के प्रयास में विलियमसन काफी ऊंचा कूदे लेकिन नीचे जमीन पर पैर रखते हुए उनके घुटने में चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। स्टीड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। उसका ऑपरेशन हुआ है और हमें इतना पता है कि वह सफल रहा है। इसलिए वह अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के बहुत शुरुआती चरण में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय उसे पैर पर भार नहीं डालना है और उसने ब्रेस पहने हैं। उसके बस विभिन्न चरणों से गुजरना है।’’ इस चोट के कारण विलियमसन अक्टूबर में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व से खिलाड़ी के तौर पर बाहर हो गए हैं क्योंकि इस चोट से उबरने का अपेक्षित समय नौ महीने है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी